India vs Australia: Rohit Sharma gets injured during practice session in Wankhede|वनइंडिया हिंदी

2020-01-13 6

Rohit Sharma gave injury scare during practice session in Wankhede stadium ahead of Australia. In a photo released by PTI, "Rohit was seen with physio Nitin Patel after being hit on his right thumb. Physio Nitin Patel was assessing the situation but there was no official confirmation regarding his further treatment. The fans would be hoping for Rohit to get well in time for the Australia series.


टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. आगामी वनडे सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी है. मुंबई में नेट्स पर बल्लेबाजी करने के दौरान उनके अंगूठे पर गेंद लग गई. स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर उन्हें थ्रो डाउन करा रहे थे और इसी दौरान उनके अंगूठे पर गेंद लग गई. इसके बाद फिजियो नितिन पटेल ने तुरंत उनके अंगुठे की जांच की. फिर, रोहित शर्मा गेंद लगने के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी.

#RohitSharma #TeamIndia #ViratKohli